मंदिर के लिए 51 हजार ईंट दान करेगा भट्ठा मालिक, हर एक ईंट पर 'राम' नाम

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। निर्माण में सहयोग के लिए हर दिन नए-नए दानवीर सामने आ रहे हैं। इसमें नया नाम बीके ईंट भट्ठा मालिक संदीप वर्मा का जुड़ गया है। संदीप राम मंदिर के गर्भगृह की नींव के लिए 51 हजार ईंट दान करेंगे। ये ईंटे राम नाम अंकित होंगी। जिसका निर्माण शुरू हो गया है। 


भठ्टा मालिक संदीप ने बताया कि, यहां बीके ट्रेड अंकित ईंटे बनती हैं। लेकिन मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार ईंटे राम नाम अंकित बन रही हैं। कहा कि, राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद मन में इच्छा जगी कि मेरे भठ्टे की ईंटें इसकी नींव में लगें। उसी समय 51 हजार राम नाम अंकित ईंटों को तैयार कर दान करने का मन बना लिया था। अब ईंटे राम नाम की तैयार हो रही हैं।