खेल डेस्क. बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को 106 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में इशांत शर्मा ने 5 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने 29 रन की पारी खेली, जबकि लिटन दास 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इशांत शर्मा की गेंद लिटन के हेलमेट के नीचे गर्दन में लगी थी। भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हुए। अल अमीन की गेंद पर उनका कैच मेहदी हसन ने लिया।
उमेश यादव ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। उमेश ने शादमान इस्लाम को 29 रन पर साहा और मोमिनुल हक को शून्य पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। मिथुन शून्य पर बोल्ड हुए। इशांत ने इमरुल कायेस (4), महमूदुल्लाह (6) और इबादल हुसैन (1) को आउट किया। मो. शमी ने मुश्फिकुर रहीम को शून्य पर बोल्ड किया। इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बेल बजाकर मैच की शुरुआत की थी।
विकेट के पीछे साहा के 100 शिकार पूरे
विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शादमान का कैच पकड़ते ही टेस्ट में अपने 100 शिकार पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे पांचवें भारतीय विकेटकीपर बने। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है। उन्होंने 166 पारियों में विकेट के पीछे 294 शिकार किए हैं। दूसरे नंबर पर सैयद किरमानी हैं, जिन्होंने 151 पारियों में 198 आउट किए हैं। तीसरे स्थान पर किरण मोरे (130) और नयन मोंगिया (107) चौथे स्थान पर हैं।